32 C
Patna
Sunday, May 19, 2024

Bihar softball team के गठन के लिए सेलेक्शन ट्रायल आयोजित

पटना, 1 अक्टूबर। श्रीनगर में आगामी चार से आठ नवंबर तक आयोजित होने वाली 45वीं सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम के गठन के लिए सेलेक्शन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। संघ के महासचिव प्राची शर्मा ने बताया की इस चैंपियनशिप के लिए बिहार पुरुष व महिला टीम के सेलेक्शन ट्रायल में कुल 154 (पुरुष-97, महिला-57) खिलाड़ियों ने भाग लिया।

सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष गौतम कनौडिया ने बताया कि पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित दो दिवसीय ट्रायल के बाद 22-22 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। इसके बाद इन खिलाड़ियों का कैंप आयोजित किया जायेगा। कैंप पाटलिपुत्र खेल परिसर में ही आयोजित होगा। कैंप के बाद टीमों की घोषणा की जाएगी।

इस दौरान बिहार राज्य कला संस्कृति युवा विभाग के उप निदेशक संजय कुमार, सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के संरक्षक अजय नारायण शर्मा और पूर्व सचिव मधु शर्मा मौजूद रहीं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights