बिहारशरीफ। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय U-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए नालंदा जिला अंडर-19 टीम का चयन आगामी 14 मार्च 2023 दिन मंगलवार को अलीनगर खेल मैदान में होने जा रहा है।
नालंदा जिले के खिलाड़ियों को सूचित किया जाता है कि बिहार क्रिकेट संघ द्वारा इस वर्ष से नियम लाया गया है, जो भी खिलाडी ट्रायल के पश्चात चयन किये जायेंगे बिहार क्रिकेट संघ में उनका नाम भेजकर रजिस्ट्रेशन किया जायेगा और वही खिलाडी 2023-24 सत्र मे बिहार राज्य के लिए खेलने योग्य होंगे ।
बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी द्वारा सिवान मे आहूत जिला संघो की बैठक मे नालंदा जिला क्रिकेट संघ के निबंधन को रद्द करते हुए विजय कुमार की अध्यक्षता मे एडहॉक कमिटी बनायी गयी है। विजय कुमार की अध्यक्षता मे बनी कमिटी ही नालंदा ज़िले मे क्रिकेट की सभी गतिविधियों का आयोजन करने के लिए मान्य है। जो खिलाडी चयन ट्रायल मे भाग नहीं लेंगे उनका रजिस्ट्रेशन 2023-24 सत्र के लिए नहीं किया जायेगा।