पटना, 22 अगस्त। पटना जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में राज्यस्तरीय सबजूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली पटना जिला के संभावित प्लेयरों के सेलेक्शन के ट्रायल का आयोजन देव कबड्डी एकेडमी, नत्थुपुर, फतुहा में किया गया।
यह जानकारी देते हुए पटना जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव अमित कुमार ने बताया कि ट्रायल का उद्घाटन बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय सिंह ने नारियल फोड़कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
उन्होंने बताया कि इस ट्रायल में कुल 250 खिलाड़ियों से हिस्सा लिया जिसमें से 24 संभावित प्लेयरों का सेलेक्शन किया गया। इन खिलाड़ियों का एक महीना का ट्रेनिंग कैंप 1 सितंबर से देव कबड्डी एकेडमी में लगाया जायेगा। कैंप के बाद 12 सदस्यीय पटना जिला टीम का चयन किया जायेगा जो राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

