पटना, 4 मार्च। केंद्रीय खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण तथा भारतीय खो खो महासंघ के द्वारा खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार को आवंटित की गई में खेलो इंडिया जूनियर व सबजूनियर ईस्ट जोन , नॉर्थ जोन वीमेंस खो-खो लीग में भाग लेने के लिए बिहार सब जूनियर एवं जूनियर वूमेंस खो- खो टीम का सेलेक्शन ट्रायल 10 मार्च को खो- खो एसोसियेशन ऑफ बिहार के द्वारा जमुई जिले के टीआर नारायण हेरिटेज स्कूल स्वामी विवेकानंद कॉलोनी , सिकंदरा रोड, पॉवर हाउस के निकट के प्रांगण में आयोजित की जानी तय हुई है। यह जानकारी खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू ने दी।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में विभिन्न खेलों मे महिला खिलाड़ियों को खोज और विकास तथा प्रोत्साहन को दृष्टि से आयोजित खेलो इंडिया लीग के आयोजन से बिहार के खो-खो जगत को पूरा फायदा होगा और यहां की महिला खिलाड़ियों को इससे काफी प्रेरणा और सीखने का मौका मिलेगा। इस सेलेक्शन ट्रायल के आधार पर बिहार सब- जूनियर एवं जूनियर वीमेंस खो- खो टीम में कुल 30 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
इस सेलेक्शन ट्रायल में बिहार के सभी जिलों के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल व कॉलेज के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इसमें भाग लेने के लिए सभी खिलाड़ी ओर्जिनल आधार कार्ड एवं उसकी छाया प्रति, जन्म प्रमाण पत्र एवं उसकी छाया प्रति तथा पासपोर्ट साइज का दो फोटो आवश्यक रूप से आयोजन स्थल पर लेकर पहुचेंगे।
इस सेलेक्शन ट्रायल के सफल आयोजन के लिए आयोजन स्कूल जमुई जिले के टीआर नारायण हेरिटेज स्कूल के डायरेक्टर कंचन सिंह, प्रिंसिपल शैलेश कुमार झा , खो- खो एसोसियेशन ऑफ जमुई के प्रेसिडेंट अमरेन्द्र कुमार अत्री, सेक्रेट्री अनुराग कुमार सिंह को जिम्मेवारी दी गई है। आयोजन कमिटी द्वारा इस प्रोग्राम में भाग लेने वाले सभी खिलाडियों को जमुई रेलवे स्टेशन से आयोजन स्थल तक यातायात सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, साथ ही खिलाड़ियों की भोजन की भी व्यवस्था करवाई गई है।
आयोजन अध्यक्ष डायरेक्टर कंचन सिंह एवं प्रिंसिपल शैलेश कुमार झा ने कहा कि खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा हमें जो जिम्मेवारी हमें सौंपी है उसका पूरा निर्वहन होगा। उन्होंने कहा कि इतने बड़े इवेंट का मेरे विद्यालय परिसर में होना हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की हर सुख सुविधा का पूरा ख्याल रखा जायेगा।

