पटना, 20 अगस्त। खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले खो-खो एसोसिएशन ऑफ झारखंड की मेजबानी में आगामी 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सिमडेगा (झारखंड) में आयोजित होने वाली 34वीं सबजूनियर नेशनल खो-खो बालक व बालिका चैंपियनशिप में भाग लेने वाली बिहार टीम बालक व बालिका के गठन के लिए सेलेक्शन ट्रायल आगामी 8 सितंबर को लखीसराय के सूर्यगढ़ा में आयोजित किया जायेगा।

यह जानकारी देते हुए खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू ने बताया कि इसमें भाग लेने के लिए सभी खिलाड़ी ओर्जिनल आधार कार्ड एवं उसकी छाया प्रति, जन्म प्रमाण पत्र एवं उसकी छाया प्रति तथा पासपोर्ट साइज का दो फोटो आवश्यक रूप से आयोजन स्थल पर लेकर पहुचेंगे। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी का खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया से रजिस्ट्रेशन होना अतिआवश्यक है। खिलाड़ियों का इंडेक्स 210 होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि सेलेक्शन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आयोजन समिति की ओर से नाश्ता व भोजन की व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों को 8 सितंबर को सुबह में आयोजन स्थल पर रिपोर्ट करना होगा। आयोजन का संचालन खो-खो एसोसिएशन ऑफ लखीसराय के सचिव अमित कुमार की देखरेख में होगा। विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9123142461 पर हरि मोहन से संपर्क कर सकते हैं।