32 C
Patna
Tuesday, October 22, 2024

बिहार सबजूनियर Kho-Kho बालक व बालिका टीम का सेलेक्शन ट्रायल संपन्न

लखीसराय, 8 सितंबर। झारखंड में आयोजित 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित 34वीं सब जूनियर नेशनल खो- खो चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार स्टेट सब जूनियर बालक व बालिका टीम का सेलेक्शन ट्रायल रविवार को प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल सूरजगढा लखीसराय के प्रांगण में आयोजित किया गया। बिहार के विभिन्न जिलों के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया।

मुख्य अतिथि के रूप में खो-खो एसोसिएसन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू, लखीसराय जिला खेल पदाधिकारी मृणालम, विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद् सूर्यगढा के सभापति प्रतिनिधि सजन सिंह, प्लस टू गर्ल्स स्कूल परियोजना के संजय सिंह, जाकिर हुसैन मध्य विद्यालय के धर्मेन्द्र सिंह, वार्ड पार्षद मोहित कुमार सिंह, नीरज सिंह क्षत्रिय उपस्थित होकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।

सभी खिलाड़ियों की स्किल टेस्ट, इंडेक्स आदि चेक किया गया। लखीसराय जिला खो-खो संघ के सेक्रेट्री अमित कुमार के नेतृत्व में यह आयोजित किया गया। मंच पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की गई एवं भविष्य में हर संभव मदद करने की बात कही गई।

खो- खो एसोसिएसन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू ने खो-खो खेल की वर्तमान स्थिति एवं स्पोर्ट्स कैरियर, प्रोफेसनल खो-खो लीग अल्टीमेट खो- खो लीग के बारे में सभी खिलाड़ियों को अवगत करवाया एवं खेलो इंडिया वीमेंस खो- खो लीग के बारे में बताया। बिहार में आयोजित होने वाले सबसे चर्चित एवं लोकप्रिय वीमेंस खो- खो लीग, मेंस खो- खो लीग के बारे में खिलाड़ियों को बताया। उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि प्रतिभाशाली खो- खो खिलाड़ियों को राज्य संघ की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। आप सभी अपना बेहतरीन खेल में आगे बढ़ने के लिए ईमानदारी से प्रैक्टिस जारी रखें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights