पटना, 16 फरवरी। खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में आगामी 18 फरवरी को लखीसराय के परसामा स्थित कुमार प्रोग्रेसिव स्कूल में बिहार वीमेंस खो-खो टीम का सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू ने बताया कि इस सेलेक्शन ट्रायल से अगले महीने आयोजित होने वाली 56वीं सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप में भाग लेने वाली टीम का चयन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस सेलेक्शन ट्रायल के सफल आयोजन के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती सबिता कुमारी होंगी। इस कमेटी के संयोजक स्कूल के प्राचार्य पुलक बनर्जी और खो-खो एसोसिएशन ऑफ लखीसराय के अध्यक्ष तिजो थॉमस होंगे। सह संयोजक खो-खो एसोसिएशन ऑफ लखीसराय के सचिव अमित कुमार होंगे। ग्राउंड की जिम्मेवारी कौशल कुमार को सौंपी गई है।
नीरज कुमार पप्पू ने बताया कि खिलाड़ियों को स्कूल में 18 फरवरी को सुबह 8 बजे रिपोर्ट करना होगा। खिलाड़ियों को क्यूल स्टेशन से आयोजन स्थल तक आने-जाने के लिए आयोजन समिति की ओर से परिवहन की व्यवस्था की गई है। साथ ही भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आयोजन समिति की ओर से टी शर्ट नि:शुल्क दिया जायेगा और भोजन की व्यवस्था की गई है।