Sunday, September 28, 2025
Home बिहारअन्य बिहार सीनियर पुरुष kho-kho team का सेलेक्शन ट्रायल 3 मार्च को लखीसराय में

बिहार सीनियर पुरुष kho-kho team का सेलेक्शन ट्रायल 3 मार्च को लखीसराय में

by Khel Dhaba
0 comment

पटना, 19 फरवरी। खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में आगामी 3 मार्च को लखीसराय में बिहार मेंस खो-खो टीम का सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू ने बताया कि इस सेलेक्शन ट्रायल से अगले महीने आयोजित होने वाली 56वीं सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप में भाग लेने वाली टीम का चयन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस सेलेक्शन ट्रायल के सफल आयोजन के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया जिसमें खो-खो एसोसिएशन ऑफ लखीसराय के अध्यक्ष तिजो थॉमस, खो-खो एसोसिएशन ऑफ लखीसराय के सचिव अमित कुमार शामिल हैं। ग्राउंड की जिम्मेवारी कौशल कुमार को सौंपी गई है।

नीरज कुमार पप्पू ने बताया कि खिलाड़ियों को 03 मार्च को सुबह 8 बजे रिपोर्ट करना होगा। खिलाड़ियों को क्यूल या लखीसराय स्टेशन से आयोजन स्थल तक आने-जाने के लिए आयोजन समिति की ओर से परिवहन की व्यवस्था की गई है। साथ ही भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आयोजन समिति की ओर से टी शर्ट नि:शुल्क दिया जायेगा और भोजन की व्यवस्था की गई है।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights