पटना, 17 मार्च। खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2025 में भाग लेने वाली बिहार बालक व बालिका खो-खो टीम के गठन के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की देखरेख में खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में आगामी 23 मार्च को स्थानीय पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू ने बताया ट्रायल सुबह 8 बजे से आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस सेलेक्शन ट्रायल में वैसे ही खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिनकी जन्म तिथि 1 जनवरी, 2007 के बाद हो। यह सेलेक्शन ट्रायल पूर्णतः निःशुल्क है। इसमें बिहार के सभी जिलों के बालक एवं बालिका खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। खिलाड़ियों को अपने साथ ऑरिजिनल जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं उसकी छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज का दो फोटोग्राफ लेकर आना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि सेलेक्शन ट्रायल में चयनित बालक एवं बालिका खिलाड़ियों का बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्र शंकरण के आदेशानुसार प्रशिक्षण शिविर लगाया जायेगा। ट्रेनिंग कैंप के बाद फाइनल टीम की घोषणा की जायेगी जो खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाड़ियों को बेहतर ट्रेनिंग के लिए बिहार के बाहर से प्रशिक्षकों को बुलाया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के पदाधिकारीगण से संपर्क किया जा सकता है।
गौरतलब है कि आगामी 4 से 15 मई तक होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की मेजबानी बिहार कर रहा है। इसके इवेंट राज्य के पांच शहरों में आयोजित किये जायेंगे। खो-खो खेल का आयोजन गया में प्रस्तावित है।