पटना, 23 जून। दूसरी हॉकी इंडिया जूनियर एवं सब-जूनियर ईस्ट जोन पुरुष हॉकी चैंपियनशिप में प्रतिभागिता हेतु हॉकी बिहार के टीम गठन के लिए खिलाडियों का चयन ट्रायल दिनांक 26 एवं 27 जून को दुंग-दुंग स्टेडियम, बि० आर० सी० दानापुर, पटना में आयोजित किया जा रहा है। जूनियर वर्ग ईस्ट जोन पुरुष हॉकी चैंपियनशिप आगामी 14 से 21 जुलाई 2024 तक कोलकाता एवं सब-जूनियर वर्ग ईस्ट जोन पुरुष चैंपियनशिप आगामी 24 से 31 जुलाई 2024 तक गुवाहाटी (असम) में निर्धारित है।
जूनियर वर्ग हेतु दिनांक 01 जनवरी 2006 या उसके बाद जन्म तिथि एवं सब-जूनियर वर्ग हेतु दिनांक 01 जनवरी 2009 या उसके बाद जन्म तिथि वाले बिहार राज्य के उक्त ट्रायल में खिलाडी प्रतिभागिता कर सकते हैं। प्रतिभागिता हेतु सभी खिलाडी को स्थानीय निकाय (पंचायत/नगर निगम) द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, विद्यालय का बोनाफाईड प्रमाण-पत्र एवं जन्म प्रमाण-पत्र अपने साथ लाना आवश्यक है। साथ ही हॉकी इंडिया रजिस्ट्रेशन फार्म एवं एज एस्टीमेशन फार्म (मेडिकल) पूर्व में ही उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे अथवा खिलाडियों को मूल प्रति साथ में लाना आवश्यक होगा।
चयन ट्रायल हेतु सभी प्रतिभागी खिलाडी दिनांक 26 जून को प्रात: 06.30 बजे दुंग-दुंग स्टेडियम, बि० आर० सी० दानापुर, पटना में मुनिन्द्रा को रिपोर्ट करना सुनिचिश्त करेंगे।
इस चयन प्रतियोगिता के लिए चयन समिति गठन किया गया है।
मनोज कुमार, एन.आई.एस.
मोहम्म्द इकबाल अख्तर
भीम कुमार
विकास कुमार सिंह
नितीश कुमार, एन.आई.एस