हाजीपुर, 15 अप्रैल। खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में आयोजित होने वाली वीमेंस खो-खो लीग के दूसरे सीजन में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए 14 अप्रैल रविवार को स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ राजा इलेवन के ग्राउंड पर खो- खो एसोसिएशन ऑफ वैशाली के सहयोग से सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया गया। इस सेलेक्शन ट्रायल में पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों से सैकड़ों महिला खिलाड़ियों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू , अतिथि के रूप में राजीव कुमार मेहता (संत जोसफ सराय), डॉ 0 आशुतोष चंद्र (लिच्छवी कॉलेज दीघी), राजा उत्सव क्रिकेट एकेडमी ऑफ राजा इलेवन, विशाल सिंह (लक्ष्य इंटरनेशनल), सुरेश कुमार (वर्किंग प्रेसिडेंट खो- खो वैशाली) , अमित कुमार सिंह (वर्किंग सेक्रेट्री खो- खो वैशाली), कुमार गौतम (वर्किंग कोषाध्यक्ष खो- खो वैशाली), विश्वनाथ सिंह (बीडी बुद्धा हाजीपुर), अवधेश चौरसिया (मां भारती स्कूल छटवारा), राजीव कुमार (पी टू रेसिडेंशियल स्कूल माधोपुर), धीरज कुमार, अमरेन्द्र कुमार अमरेन्र , हरिशंकर श्रीवास्तव, सुबोध कुमार चौधरी, धीरज कुमार मौजूद थे।
इस मौके पर खो- खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू ने कहा कि भारतीय पारंपरिक खो- खो खेल को बिहार में जमीनी स्तर से बढ़ावा देने हेतु इस मंच के माध्यम से प्रतिभा खोज (ग्रास रूट) प्रोग्राम का आयोजन कर रहे हैं ताकि प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को तराशा जा सके। पिछले साल वीमेंस खो- खो लीग की शुरुआत खो- खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा की गई, जिसका पब्लिक और खिलाड़ियों के बीच बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। साथ ही इस बार लाखों रुपए कैश अवॉर्ड के रूप में देने की भी घोषणा की गई। सभी खिलाड़ियों की स्किल टेस्ट खो- खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के टेकनिकल ऑफिशियल टीम द्वारा लिया गया।