पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आगामी नौ दिसंबर से होने वाले बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पटना जिला टीम का सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया गया। यह सेलेक्शन ट्रायल सेलेक्टेड प्लेयरों के बीच हुआ। इस सेलेक्शन ट्रायल में बीसीसीआई के टूर्नामेंट में बिहार टीम में शामिल पटना जिला के अंडर-19, अंडर-23 व सीनियर प्लेयरों ने हिस्सा लिया। टीम का चयन अमित कुमार, राजीव रंजन व आशीष सिन्हा ने किया। इस मौके पर ट्रेनर गोपाल कुमार, मैनेजर रणजीत बादल साह और कोच संतोष कुमार मौजूद थे। सेलेक्शन ट्रायल का उद्घाटन विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने किया। साथ में पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर व कोषाध्यक्ष राजेश कुमार मौजूद थे।







