पटना। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आगामी 9 दिसंबर से बिहार के 8 स्थलों पर होने वाले बीसीए टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पटना जिला टीम के चयन के लिए रविवार को राजधानी के वाईसीसी Sports एकेडमी (शाखा मैदान) में ट्रायल का आयोजन किया गया है। ट्रायल संभवत: पूर्वाह्न 11.30 बजे से शुरू होगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रायल में पिछले सत्र में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ियों को ही बुलाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ज्यादाततर सीनियर प्लेयरों को पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर की ओर से इस ट्रायल की सूचना दी गई है। यह पता नहीं चल पाया है कि अन्य आयु वर्ग में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ियों को अध्यक्ष की ओर से फोन आया है की नहीं।
इधर ट्रायल होने की सूचना फैलने के बाद पटना क्रिकेट जगत का बाजार गरम हो गया। खिलाड़ी एक-दूसरे को फोन करने लगे। साथ ही वे अपने एकेडमी, अपने कोच, अपने सीनियर सहयोगियों व मीडिया हाउस के दफ्तरों में फोन करने कर ट्रायल होने की सूचना को कंनफर्म करने में जुटे रहे। ऐसे मीडिया को इस ट्रायल की सूचना पटना जिला क्रिकेट संघ के किसी खेमे की ओर से कोई सूचना देर रात तक नहीं भेजी गई है।