पटना। 36वें नेशनल गेम्स गुजरात 2022 में भाग लेने वाली बिहार महिला कबड्डी टीम की चयन प्रतियोगिता पाटलिपुत्र स्पोट्र्स काम्प्लेक्स में शनिवार (6 अगस्त, 2022) को 11:00 बजे दिन में आयोजित की गई है।
यह जानकारी देते हुए बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कुमार विजय सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार के महिला टीम अपने आधार कार्ड एवं संबंधित जिला संघ से पत्र लेकर आएंगी। चयनित खिलाड़ियों को 1 माह का प्रशिक्षण शिविर पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में लगाया जाएगा।
गौरतलब है कि 36वें नेशनल गेम्स का आयोजन आगामी 27 सितंबर से 10 अक्टूबर 2022 तक गुजरात में आयोजित किया जायेगा।










