पूर्णिया। स्थानीय डीएसए मैदान पर पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 40वीं जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैच धारा क्रिकेट क्लब बनमनखी ने लाट साहब क्रिकेट क्लब पर 83 रनों की जीत से 2 अंक हासिल किए।
धारा क्रिकेट क्लब बनमनखी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 212 रन बनाए। अवधेश ने 57 रन, रंजन ने 31 रन ,निहाल ने 24 रन एवं चंदन में 22 रन बनाए। शिव ने 6 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट, आयुष ने 6 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट ,गुलशन ने 6 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट एवं मनमोहन ने 6 ओवर में 54 रन देकर 1 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाट साहब क्रिकेट क्लब ने 28.5 ओवर में अपने सभी 10 विकेट खोकर 129 रन बनाए। सुमित ने 46 रन, हर्ष ने 18 रन एवं रियास ने 13 रन बनाए। निहाल ने 6 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट, मंजेश ने 6ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट, विपुल ने 5.5 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट एवं अजय ने 6 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच धारा क्रिकेट क्लब बनमनखी के अवधेश बने। इस मैच के निर्णायक प्रेम प्रकाश एवं जाहिद एवं स्कोरर विकल्प कुमार थे।
इस मौके पर संघ के सदस्य जितेंद्र कुमार सिन्हा, अंबुज कुमार सिंह, विमल मुकेश, गौतम चौधरी, अभिषेक ठाकुर, जब्बार हुसैन आदि खेल प्रेमी उपस्थित हुए।
10
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें।
previous post