पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित पूर्णिया क्रिकेट विकास कप के अंतर्गत शनिवार को खेले गए मैच में सचिव इलेवन ने उपाध्यक्ष इलेवन को चार विकेट से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। मैच के हीरो सचिव इलेवन विजय कुमार थे। फाइनल में इसकी भिड़ंत अध्यक्ष इलेवन से होगी।
Also Read : BCA T-20 Cricket Update : यह हो सकता है टूर्नामेंट का शेड्यूल
टॉस जीत कर उपाध्यक्ष इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उपाध्यक्ष इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रन बनाये। विजय भारती ने 25 रन, नितिन कुमार ने 27 रन और आकिब रज़ा ने 24 रन बनाए। सचिव इलेवन की ओर से विजय कुमार ने 6 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट, शिशिर साकेत ने 5.5 ओवर 33 रन देकर 3 विकेट, सैफ खान ने 6 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिया।
Also Read :AUSvIND 2nd T-20 : जडेजा की गैर मौजूदगी में भी भारत का पलड़ा भारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिव इलेवन के बल्लेबाज ने 20.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 103 रन बना लिये। सचिव इलेवन के बल्लेबाज रितिक ने 26 रन, सचिन ने 25 रन बनाए। उपाध्यक्ष इलेवन के गेंदबाज विकास कुमार पप्पू ने 1 ओवर 2 रन देकर 3 विकेट, आनंद भारती एवं आकिब रजा ने 1-1 विकेट लिये। निर्णायक के भूमिका मैं अभिषेक ठाकुर और विनोद कुमार थे जबिक स्कोरर अंकित मिश्रा थे।






