पटना, 18 अप्रैल। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में खेले गए मैच में सचिवालय स्पोट्र्स ने एलायंस सीसी को 11 रन से हराया।
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस एलायंस सीसी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। सचिवालय स्पोट्र्स ने पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में पांच विकेट पर 156 रन बनाये। नीरज कुमार ने 34 रन की पारी खेली। मानव ने 31 रन की पारी खेली।
जवाब में सचिवालय स्पोट्र्स की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे एलायंस सीसी की टीम 27.5 ओवर में 145 रन पर ऑल आउट हो गई। अमन राज ने 35 रन बनाये। सचिवालय की ओर से नीरज ने 3, विकास ने 2 और राहुल कुमार ने 2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के नीरज कुमार (34 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
सचिवालय स्पोट्र्स : 30 ओवर में 5 विकेट पर 156 रन, नीरज कुमार 34, लक्ष्य झा 27, युवराज कुमार 11, मृयंक दास 10, मानव नाबाद 31, राहुल राज नाबाद 26, अतिरिक्त 14,चित्रांश 1/18, आयुष कुमार 1/35, धीरज कुमार 1/27
एलायंस सीसी : 27.5 ओवर में 145 रन पर ऑल आउट अमित कुमार 14, आशीष कुमार 30, आयुष कुमार 19, अमन राज 35, मृंयक दास 1/19, विपिन कुमार 1/22, विकास 2/23, राहुल कुमार 2/20, मानव 1/38, नीरज कुमार 3/8