राजकुमार देबनाथ के हरफनमौला प्रदर्शन (5 विकेट, 23 रन) और कप्तान नीरज कुमार के अर्धशतक (54) की बदौलत सचिवालय सीसी ने पटना सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गये मुकाबले में ईआरसीसी को पांच विकेट से हरा दिया। ग्रुप सी में सचिवालय की यह पांच मैचों में दूसरी जीत है जबकि ईआरसीसी की चार मैचों में दूसरी हार है।
पटना के संपतचक मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए ईआरसीसी क्लब 29.4 ओवर में केवल 170 रन बनाकर आउट हो गयी। जवाब में सचिवालय ने 27.1 ओवर में पांच विकेट पर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया।

ईआरसीसी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सौरभ तिवारी ने 77 गेंदों पर पांच चौके की मदद से 54 रन बनाये। इसके अलावा शान कुमार ने 38 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की सहायता ने 44 रन का योगदान किया। इन दोनों ने पांचवें विकेट की साझेदारी में 49 गेंदों पर 50 रन जोड़े। सचिवालय की ओेर से राजकुमार देबनाथ ने केवल 23 रन देकर पांच विकेट हासिल किये।

जवाबी पारी में सचिवालय की ओर से ओपनर और कप्तान नीरज कुमार ने 68 गेंदों पर तीन चौके की बदौलत 54 रन बनाये। उन्होंने अनमोल (42 गेंद, 37 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़कर जीत की नींव रखी। राजकुमार देबनाथ ने भी बाद में 19 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाये।
संक्षिप्त स्कोर : ईआरसीसी : 29.4 ओवर में 170 (सौरभ तिवारी 54, शान कुमार 44, गौरव कुमार 23, अतिरिक्त 10, राजकुमार देबनाथ 5/23, श्रेयस प्रकाश 2/11, हर्ष 2/37, दिग्विजय 1/23), सचिवालय : 27.1