9
पटना। वाईसीसी क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में द्वितीय अनूप व अजीत सिन्हा मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट 4 जनवरी से राजेंद्र नगर स्थित वाई.सी.सी. क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में 8 टीमें बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी , एस.के.पी. क्रिकेट अकादमी, हैप्पी हाई स्कूल, लालमती देवी हाई स्कूल, आई. क्रिकेट क्लब, ईएसपीएन क्रिकेट क्लब, जीऐनऐसयू क्रिकेट क्लब और वाईसीसी ज़ूनियर शामिल है। इस बात की जानकारी आयोजन कमिटी के मुख्य सचिव रणजीत कुमार सिंह ने दी।