पटना। गुरुवार को पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में बिहार बालिका अंडर-17 फुटबॉल टीम का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में Sports डेवलपमेंट ऑथरिटी ऑफ बिहार के महानिदेशक रवींद्र शंकरण ने इन खिलाड़ियों के लिए ढेर सारी घोषणाएं की। कार्यक्रम की शुरुआत सभी खिलाड़ियों व सपोर्टिंग स्टॉफ को Sports डेवलपमेंट ऑथरिटी ऑफ बिहार के महानिदेशक रवींद्र शंकरण और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के छात्र व युवा कल्याण निदेशक विनोद सिंह गुंजियाल ने माला पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद खिलाड़ी खुली जीप में खिलाड़ियों का विजय जूलुस निकला और कंकड़बाग के इलाके के निवासियों ने इनकी हौसला अफजाई की।
क्या-क्या घोषणा की डीजी साहेब ने
-जूनियर राष्ट्रीय बालिका अंडर-17 फुटबॉल टीम को ढाई लाख पुरस्कार राशि दी जायेगी। पैसा खिलाड़ियों के अकाउंट में जायेगा।
–टीम के प्रशिक्षकों को 25-25 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जायेगी। टीम के साथ को प्रशिक्षक गए थे।
- पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल दागने वाली बिहार की लक्की कुमारी को प्रति गोल 1 हजार रुपए यानी कुल 13 हजार रुपए दिये जायेंगे।
- डीजी साहेब ने कहा कि टीम के प्लेयर आज के बाद पढ़ाई, लिखाई और खेल से संबंधित सारी चीजों की चिंता छोड़ दें। इन सारी चीजों का खर्चा सरकार उठायेगी। इनकी बेहतर ट्रेनिंग की व्यवस्था भी सरकार के द्वारा किया जायेगा।
–देश का नामी फुटबॉल क्लब मोहन बागान टीम जल्द ही बिहार में सेलेक्शन ट्रायल आयोजित करेगा और यहां से खिलाड़ियों को चुन कर खेलने का मौका मिलेगा। इससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
–बिहार के रहने वाले अमित जायसवाल भी अपनी टीम के द्वारा यहां सेलेक्शन ट्रायल आयोजित करेंगे। साथ ही बिहार में फुटबॉल के विकास के लिए काम करेंगे।
मणिपुर की टीम को हराना बड़ी बात
Sports डेवलपमेंट ऑथरिटी ऑफ बिहार के महानिदेशक रवींद्र शंकरण ने कहा कि हम तो उस मैच में चैंपियन बन गए जिसमें मणिपुर को हराया। मणिपुर के बाद हरियाणा को मात दी। उन्होंने कहा कि आप सबों ने शानदार खेल दिखाया। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद नेशनल के फाइनल में आपकी टीम पहुंची हैं इतिहास रच दिया। आप खिलाड़ी महान हो।
कमियों को भी गिनाया
Sports डेवलपमेंट ऑथरिटी ऑफ बिहार के महानिदेशक रवींद्र शंकरण ने खिलाड़ियों को कहा कि आप क्यों हारे। बस एक गलती थी। मैं यहां टीवी पर मैच देख रहा था। मैं चिल्ला रहा था कि मेरी बात आप तक पहुंच जाए। फाइनल मैच में आप सभी खिलाड़ी बॉल को अपने पास आने का इंतजार कर रही थीं। जबकि होना यह चाहिए था कि बॉल पर आपको अपनी पकड़ बनानी चाहिए थी खैर कोई बात नहीं जो हुआ सो हुआ।
सरकार बेहतर ट्रेनिंग के लिए विदेश भी भेजेगी
बेहतर ट्रेनिंग के लिए आप जाना चाहेंगे। आप लंदन चाहते हों या पेरिस सब जगह के लिए सरकार तैयार बैठी है। उन्होंने कहा कि तलवारजी स्पर्धा के प्लेयर हर्ष आनंद को बेहतर ट्रेनिंग के लिए सरकार सितंबर में चार महीनों की विशेष ट्रेनिंग के लिए पेरिस भेज रही हैं। आप खिलाड़ी कोई चिंता ना करें।
दो हफ्ते बाद मिलेंगे मुख्यमंत्री
Sports डेवलपमेंट ऑथरिटी ऑफ बिहार के महानिदेशक रवींद्र शंकरण ने कहा कि दो हफ्ते बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे।
आप सबों ने बढ़िया खेल दिखाया : गुंजियाल
इस अवसर पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के छात्र व युवा कल्याण के निदेशक विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि आप सबों ने बहुत बड़ा खेला। आप सबों की जितनी भी तारीफ की जाए कम होगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों से मेरी बस एक गुजारिश है कि आप अपने खेल पर ध्यान दें बाकी की चिंता आप हम पर छोड़ दें।
इन सबों ने भी अपनी बात
इस अवसर पर बिहार ओलंपिक संघ के महासचिव मुश्ताक अहमद और उपाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद सिंह ने अपनी बात रखी। इन सबों ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आगे भी आप लोग और बढ़िया खेलें और अबकी बार स्वर्ण पदक जीतें। साथ ही इन सबों ने खेल विभाग और Sports डेवलपमेंट ऑथरिटी ऑफ बिहार के महानिदेशक रवींद्र शंकरन को बधाई देते हुए कहा कि बहुत ही बढ़िया काम हो रहा है।
इस मौके पर बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन, बिहार फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव राजेंद्र प्रसाद यादव, बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव सुशील कुमार, बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव राजीव कुमार सिंह, रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति, बिहार कुश्ती संघ के सचिव विनय कुमार सिंह, पटना फुटबॉल संघ के सचिव संयुक्त सचिव मनोज कुमार, गोपीनाथ दत्ता, मुख्तार समेत विभिन्न खेलों के खिलाड़ी व पदाधिकारी गण मौजूद थे। सभा का संचालन एनआईएस कोच अभिषेक कुमार ने किया।




