पटना। स्पोट्र्स मैनेजमेंट कंपनी पेंटेड येलो के तत्वावधान में आगामी 24 अप्रैल से 1 मई तक राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉप्लेक्स अन्य जगहों पर स्कूली खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस खेल महाकुंभ का नाम है खेलोज।
खेलोज के अंतर्गत शतरंज, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन,टेबुल टेनिस और सॉफ्ट टेनिस खेलों का आयोजन किया जायेगा।
इसके के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया जिसमें हुसैन अख्तर, संतोष तिवारी और सन्नी ठाकुर होंगे।
खेलोज के बारे में
खेलोज स्कूली बच्चों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का बड़ा प्लेटफॉर्म होगा। इसके आयोजन ओलंपिक स्टाइल में होंगे। इस आयोजन में पटना और उसके निकटवर्ती स्कूल के बच्चें हिस्सा ले सकेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए आप मोबाइल नंबर 8809209830 पर संपर्क कर सकते हैं।






- मुजफ्फरपुर जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में किंग कोबरा ए टीम जीती
- पूर्णिया में अंडर-19 क्रिकेट कैंप और ट्रायल का आगाज
- बीसीसीआई वीडियो एनालिस्ट परीक्षा में बिहार के एके चंदन का जलवा
- मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता के लिए पटना टीम का सेलेक्शन ट्रायल 28 सितंबर को
- मेजर ध्यानचंद राज्यस्तरीय स्कूली हॉकी टूर्नामेंट राजगीर में 4 अक्टूबर से
- IND U-19 vs AUS U-19 2nd Youth ODI में भारत जीता
- बिहार मिनी हैंडबॉल टीम हैदराबाद रवाना
- मोतिहारी : सासंद खेल महोत्सव टी20 में चमके मणि