पटना। स्पोट्र्स मैनेजमेंट कंपनी पेंटेड येलो के तत्वावधान में आगामी 24 अप्रैल से 1 मई तक राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉप्लेक्स अन्य जगहों पर स्कूली खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस खेल महाकुंभ का नाम है खेलोज।
खेलोज के अंतर्गत शतरंज, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन,टेबुल टेनिस और सॉफ्ट टेनिस खेलों का आयोजन किया जायेगा।
इसके के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया जिसमें हुसैन अख्तर, संतोष तिवारी और सन्नी ठाकुर होंगे।
खेलोज के बारे में
खेलोज स्कूली बच्चों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का बड़ा प्लेटफॉर्म होगा। इसके आयोजन ओलंपिक स्टाइल में होंगे। इस आयोजन में पटना और उसके निकटवर्ती स्कूल के बच्चें हिस्सा ले सकेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए आप मोबाइल नंबर 8809209830 पर संपर्क कर सकते हैं।






- बिहार शूटिंग चैंपियनशिप में आर्या सिसोदिया ने जीते तीन पदक
- गेंदबाजों की खोज अभियान BCA टॉप टेन गेंदबाजों को किया गया पुरस्कृत
- Archery League 2025 भारत को मिली पहली तीरंदाजी लीग
- पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज तीसरा T20 पाकिस्तान ने टी20 सीरीज जीती
- Bihar Cricket Association meeting 2025 सीओएम मीटिंग या मिनी एजीएम?
- BREAKING: बीसीए से फिर जुड़ सकते हैं सुनील कुमार सिंह!
- मकाऊ ओपन 2025: लक्ष्य सेन और तरुण मन्नेपल्ली सेमीफाइनल में हारे
- सब-जूनियर हॉकी चैंपियनशिप 2025 बिहार ने नॉकआउट के लिए क्वालिफाई