मधेपुरा, 12 नवंबर। खेल विभाग, बिहार, पटना एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वावधान में तथा जिला प्रशासन, मधेपुरा के सहयोग से आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय अंतर प्रमंडल टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2025 का आज बी.पी. मंडल इंडोर स्टेडियम में विधिवत शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 14 नवंबर तक किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह का शुभारंभ आयोजन समिति के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी श्री तरनजोत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। उनके साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी शंकर शरण, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अमन कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता संतोष कुमार, जिला योजना पदाधिकारी उमाशंकर, जिला कला, संस्कृति पदाधिकारी सह प्रभारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सुश्री आम्रपाली कुमारी तथा टेबल टेनिस संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर उपस्थित थे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री तरनजोत सिंह ने कहा कि टेबल टेनिस अत्यंत रोचक और सटीक खेल है, जो बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल भावना के साथ खेलें और बिहार की मजबूत टीम बनाकर राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार ने किया।
उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सुश्री आम्रपाली कुमारी ने बताया कि इस अंतर प्रमंडलीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बिहार राज्य टीम के चयन के पात्र होंगे और राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उन्होंने आगे बताया कि प्रतियोगिता में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से छह तकनीकी पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं — साईका परवीन (पटना), राहुल कुमार (खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर), रत्नेश कुमार (कार्यपालक सहायक), बंटी कुमार (शारीरिक शिक्षा शिक्षक), मनीष कुमार (मधेपुरा) और आशीष गांगुली (मधेपुरा)। आयोजन की स्थानीय देखरेख आर्यमन और सुमित द्वारा की जा रही है।
खेल विभाग के सहायक निदेशक नरेश चौहान एवं इंजीनियर राहुल कुमार ने खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन का निरीक्षण किया और खाने-रहने की सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
अंडर-19 बालिका वर्ग के परिणाम:
माही गुप्ता (पटना प्रमंडल) — 6 अंक (प्रथम स्थान)
सारण्या सिंह (पटना प्रमंडल) — 3 अंक (द्वितीय स्थान)
स्नेहा कुमारी (दरभंगा प्रमंडल) — 0 अंक (तृतीय स्थान)
कार्यक्रम में जिले के अनेक शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक सक्रिय भूमिका में रहे, जिनमें शामिल हैं — कैलाश कुमार कौशल, मनोज कुमार, गौरी शंकर कुमार, रितेश रंजन, प्रिया रंजन कुमार, अभिमन्यु कुमार, जया भारती, राकेश कुमार, प्रेमलता कुमारी, दीप माला कुमारी, बालकृष्ण कुमार, अमित आनंद, चंदन कुमार, मिथिलेश कुमार राणा, आनंद कुमार, राहुल कुमार एवं सोनी राज आदि।