पटना, 31 जुलाई। स्कूल क्रिकेट लीग के आयोजन अध्यक्ष सह टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा की माताजी मंजू देवी अब इस दुनिया में नहीं रही। उनका 67 वर्ष की उम्र में स्वर्गावास हो गया। वे अपने पीछे पूरा हंसता-खेलता परिवार छोड़ कर गई है।
मंजू देवी के निधन पर स्कूल क्रिकेट लीग के संरक्षक सह कासा पिकोला रेस्टूरेंट के एमडी राजेश शर्मा, माई कैरियर व्यू के एमडी सुनील कुमार सिंह, सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी, महासचिव नवीन कुमार, स्कूल क्रिकेट लीग के फ्रेंचाइजी टीमों के पदाधिकारियों समेत खेल व शिक्षा जगत के कई गणमान्य व्यक्तियों ने शोक व्यक्त किया है। सबों ने कहा कि हमारी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि स्व. मंजू देवी के परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करें।
17
previous post