मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में अभय मेमोरियल कॉरपोरेट क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मैचों में एसबीआई और डीएवी स्कूल ने जीत हासिल की।
जी माउंट लिट्रा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए जिसमें विनोद ने नाबाद 66, संजय ने 34 रन बनाये। एसबीआई की तरफ से राहुल ने 3, राजेश ने दो, धीरज एवं मयंक एक-एक विकेट हासिल किये।

एसबीआई की सौरभ ने 50 रन, आशीष ने 41 एवं चंदन ने 27 रनों का योगदान दिया। माउंट लिट्रा की तरफ से गौरव ने दो विकेट लिये। स्वेत ने एक विकेट हासिल किये। इस मैच को एसबीआई ने 5 विकेट से जीता। इस मैच के मैन ऑफ द मैच राहुल को दिया गया।
पंजाब नेशनल बैंक वर्सेस डीएवी स्कूल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएवी ने 177 रन बनाए। निरंजन ने नाबाद 90 रन, रंजन ने 33 रनों का योगदान दिया। एसएन पांडे ने 18 रनों का योगदान। पीएनबी की तरफ से राजीव ने दो विकेट हासिल किये।
जवाब में पीएनबी की टीम 136 रन पर ऑल आउट हो गई। मिंटू ने 33 रन, रवींद्र ने 29 रन और राजीव ने 22 रन का योगदान दिया। इस मैच को डीएवी ने 41रनों से जीत हासिल किया।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच निरंजन रहे। आज के मैच के निर्णायक रहे बीसीए पैनल अंपायर सचिन कुमार एवं डिस्ट्रिक्ट पैनल अंपायर अकबर एवं नितिन।


