भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही कैमूर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के 17वें मैच में सौरभ के शतक की बदौलत एयरपोर्ट इलेवन ने प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी को नौ विकेट से पराजित किया।
शहर के जगजीवन स्टेडियम में चल रही इस लीग के अंतर्गत शनिवार को खेले गए मैच में सुबह एयरपोर्ट के कप्तान दिलीप पटेल ने टॉस जीता और प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी को बल्लेबाजी का न्योतदा दिया।
कप्तान दिलीप पटेल की अगुआई में की गई बेहतर गेंदबाजी के आगे प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज ज्यादा खुल कर नहीं खेल पाये और पूरी टीम 32.1 ओवर में 139 रन पर ऑल आउट हो गई। दिलीप पटेल ने 2, अभिषेक व रोहित 2-2 तथा वैभव व कृष्णा के 1-1 विकेट से चटकाये। प्लेयर्स की ओर से जयंत सिंह ने 78 रन बनाये।
जवाब में 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एयरपोर्ट इलेवन की टीम एक विकेट पर 140 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सौरने ने 51 गेंदों में 13 चौके और 6 छक्का के सहारे 108 रनों की शतकीय पारी खेली। सौरभ सिंह को जिला सीनियर चयन समिति के सदस्य इनोक राय दास ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग भानू पटेल और रवि शंकर वर्मा ने तथा स्कोरिंग सौरभ ने किया।