जहानाबाद। जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के छठे मुकाबले में PK इलेवन ने NYCC को 72 रनो के भारी अंतर से पराजित किया । आज के मैच में अंपायर के भूमिका मे जिला स्तरीय अंपायर श्री सुनील जी और श्री हरेंद्र जी थे ।
मैच में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से स्कोरिंग किया जा रहा है जो अपने आप जिला क्रिकेट लीग के इतिहास ने पहली बार है।
सुबह मे टॉस के वक्त जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री विश्वास दोनों अंपायर, दोनों टीमों के कैप्टन और आयोजन समिति के सदस्य आशु के साथ मौजूद रहे।
सुबह NYCC के कैप्टन गौरव कुमार न टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जो बिल्कुल उनके अनुमान के विपरीत साबित हुआ।
PK इलेवन के दोनों सलामी बल्लेबाज ने बेहतरीन अर्धशतक जड़े। सौरभ सुमन ने 50 रन का योगदान दिया। रिषभ रंजन ने भी 69 रनो का योगदान दिया। शुभम राज और राहुल ने भी 29 और 26 रन का उपयोगी पारी खेली। इन सबों के दम पर PK इलेवन ने 35 ओवरों में 5 विकेट नुकसान पर 221 रन का स्कोर खड़ा किया ।
222 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी NYCC की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके टॉप 3 बल्लेबाज 37 रन के अंदर ही पवेलियन ने वापस लौट आए।
NYCC के तरफ से शुभम समदर्शी और संजीत ने 41-41 रन का योगदान दिया इनके अलावा सिर्फ रवि प्रकाश 24 ही विकेट पे कुछ देर टिक सके और पूरी टीम 32.3 ओवरों में 149 रन पर ऑल आउट हो गई। PK इलेवन की तरफ से सौरभ सुमन ने 3, उत्सव राज ने 2 विकेट झटके।
सौरव सुमन को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए जिला स्तरीय अंपायर श्री हरेंद्र कुमार ने मैन ऑफ द मैच दिया ।
कल का मुक़ाबला ऑल स्टार क्रिकेट क्लब और श्रीराम क्रिकेट क्लब के बीच में सुबह 09:30 से जहानाबाद के स्थानीय जहानाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एरोड्रम स्टेडियम में खेला जाएगा ।