25 C
Patna
Monday, December 23, 2024

अररिया क्रिकेट लीग में सात्विक के शतक से यंग मैन सुपर लीग में

अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 29वीं जिला क्रिकेट लीग फॉर भागीरथी-गंगा ट्रॉफी के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच में यंग मैन क्रिकेट क्लब ने ब्रेजा ब्लास्टर अररिया को 45 रनों से हराया।

टॉस यंग मैन क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए। कुमार सत्विक ने 101 रन, राहुल कुमार ने 32, सत्यम राज और रोहित शर्मा ने 16 -16 रन बनाए। अनस जमाल ने 4, कासिफ आलम ने 3 विकेट तथा करण राय ने 2 विकेट लिये।

जवाबी पारी खेलते हुए ब्रेजा ब्लास्टर टीम के बल्लेबाजों ने भी काफी संघर्ष किया परंतु बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 28 ओवर में 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। सरवन कुमार ने 49, जयलाल मुरमुर ने 35, करण रॉय ने 17, उज्जवल कुमार ने 15 रन बनाए। उत्सव कुमार ने 4, भास्कर दत्ता ने 3 विकेट लिये।

आज के मैच के निर्णायक सुमित आनंद और सुदर्शन झा थे जबकि स्कोरिंग में अरमान आलम थे। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव ओम प्रकाश जायसवाल, चेस एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सत्येंद्र नाथ शरण, वार्ड पार्षद सुमित सुमन, तनवीर आलम, चांद आदमी, शादाब आलम, चंगेज अंसारी, जयप्रकाश जायसवाल आदि मौजूद थे। कल का मैच क्रिकेट अकैडमी और यंग क्रिकेट क्लब के बीच होगा।

इसे भी पढ़ें-
पीडीसीए जूनियर लीग में रत्नेश का पंजा, जेपी सीसी जीता
भोजपुर क्रिकेट लीग में रौशन व गुलफाम के अर्धशतक
जमुई क्रिकेट लीग : सिमुलतल्ला के टाइगरों की दहाड़ से सहमा शांति देवी सीसी
मधेपुरा जिला क्रिकेट लीग में एमएसडी सीसी विजयी
एसजीएफआई अंडर-17 क्रिकेट में बिहार जीता, मो कैफ की हैट्रिक
अरवल लीग में प्रभा देवी सीसी 5 विकेट से विजयी
रणजी ट्रॉफी : बिहार के खिलाफ मिजोरम की ठोस शुरुआत, प्रतीक दोहरे शतक से चूके

बेगूसराय प्रीमियर लीग में तेघड़ा टाइगर्स पर बेगूसराय चैलेंजर्स की एक विकेट से जीत

अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights