पटना। रविवार यानी 13 अगस्त,2023 को ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ पटना के सभी प्रशिक्षकों की बैठक पटना स्थित निशांत रिजेंसी में आहूत की गई जिसमे सर्व सहमति से ताइक्वांडो एशोशिएशन ऑफ पटना की नई कमिटी की घोषणा की गई।
अध्यक्ष – सतीश कुमार श्रीवास्तव “राजू”
उपाध्यक्ष – कैशव कुमार झा
महासचिव – जय प्रकाश मेहता
सह सचिव – कुमार कर्मवीर
कोषाध्यक्ष – रवीश रमन
कार्यकारिणी सदस्य – प्रकाश रंजन, अनामिका सोनू, राज किशोर एवं बब्ली कुमारी को बनाया गया।
उक्त अवसर पर पटना ताइक्वांडो एसोसिएशन के नव नियुक्त अध्यक्ष सतीश राजू ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा ताइक्वांडो खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म प्रदान करवाना एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों को सही संसाधन उपलब्ध करवाना ताकि वो बिहार का नाम देश दुनिया में रौशन कर सके।



