पटना, 28 अप्रैल। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन अपने 25वें वर्षगांठ के अवसर पर आगामी 18 मई से ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (जीएनआईओटी) द्वारा प्रायोजित सरदार पटेल क्रिकेट फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने दी।
Also Read : BCA RANDHIR VERMA U-19 ONE DAY TROPHY में अररिया जीता
उन्होंने बताया कि कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल में अंडर-12, अंडर-13, अंडर-14 और अंडर-15 आयु वर्ग के मुकाबले खेले जायेंगे। यह फेस्टिवल 15 दिनों तक चलेगा। हर कैटेगरी में 8 टीम भाग लेंगी।
संतोष तिवारी ने बताया कि यह फेस्टिवल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म साबित होगा। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन अपने गठन के समय से ही स्कूली क्रिकेट को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट से प्रतिभाएं सामने निकल कर सामने आती हैं।
Also Read : ERCC के रोहित व अभिनव के आगे सिटी स्टूडेंट क्लब नतमस्तक
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान पुरस्कारों की बारिश होगी। सभी वर्ग में विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैच ऑफ द मैच, टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट उदीयमान प्लेयरों को पुरस्कृत किया जायेगा। टूर्नामेंट के संबंध में विशेष जानकारी के लिए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी से मोबाइल नंबर 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं।