पटना, 22 अगस्त। पटना की सरदार पटेल क्रिकेट अकादमी ने हरियाणा के सिरसा क्रिकेट ग्राउंड, इंडस्ट्रियल एरिया कुंडली में खेले जा रहे तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए वनडे सीरीज गंवाने के बाद टी-20 सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
पहला टी-20 मुकाबला (21 अगस्त)
पहले डे-नाइट मैच में सरदार पटेल क्रिकेट अकादमी ने 20 ओवर में 155 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज सुयश ने 13 गेंद पर 26 रन,शान ने 26 रन, प्रशांत मिश्रा ने 29 रन, और अमन ने 33 रन की उपयोगी पारियाँ खेलीं। नरेला इलेवन के गेंदबाज कुशल ने 22 रन देकर 4 विकेट, जबकि केशव ने 3 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नरेला इलेवन टीम 98 रन पर ढेर हो गई। सरदार पटेल अकादमी की ओर से अजीत सोरेन ने 3 विकेट, शान ने 3 विकेट, सुयश ने 2 विकेट, जबकि प्रियांशु और हिमांशु ने 1-1 विकेट हासिल किया।
नरेला इलेवन के बल्लेबाज प्रवीण (25 रन) और ग्रियान (22 रन) ही थोड़ी देर टिक पाए। इस जीत में शानदार गेंदबाजी करने वाले शान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा टी-20 मुकाबला (22 अगस्त)
दूसरे मैच में सरदार पटेल क्रिकेट अकादमी के कप्तान सुयश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। नरेला इलेवन की पूरी टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 84 रन पर सिमट गई। प्रवीण ने 32 रन की जुझारू पारी खेली। सरदार पटेल अकादमी की ओर से अंकुश ने 3.4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट, कप्तान सुयश ने 3 ओवर में 4 रन देकर 2 विकेट, जबकि शान और हिमांशु ने 1-1 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सरदार पटेल क्रिकेट अकादमी ने मात्र 10.3 ओवर में 4 विकेट पर 85 रन बनाकर जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज सुयश ने 21 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 49 रन की विस्फोटक पारी खेली। इसके अलावा आदर्श राज (13 रन), अमन, प्रियांशु और प्रशांत ने छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियाँ खेलीं।
इस प्रदर्शन के लिए सुयश को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
तीसरा और निर्णायक मुकाबला
अब टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 23 अगस्त की सुबह 9 बजे सिरसा क्रिकेट ग्राउंड, इंडस्ट्रियल एरिया कुंडली (हरियाणा) में खेला जाएगा।