पटना। सारण जिले के रहने वाले क्रिकेटर सुशांत सिंह को आगामी पांच व छह दिसंबर को नागपुर में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के सेलेक्शन ट्रायल में हिस्सा लेने का बुलावा आया है। यह पत्र उन्हें रेड बुल की ओर से भेजा गया जिसमें कहा गया है कि आपने रेडबुल कैंपस क्रिकेट में बेहतर खेल दिखाया और उस प्रदर्शन से प्रभावित होकर राजस्थान रॉयल्स टीम प्रबंधन ने आपको बुलाया है।

सुशांत सिंह घरेलू क्रिकेट में पहले झारखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने वहां से एनओसी ले लिया और अब वे बिहार मे हाथ आजमा रहे हैं। उन्होंने सारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग भी खेला है। वे त्रिशुल क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हैं।



कैंपस क्रिकेट में उन्होंने रांची टीम का प्रतिनिधित्व किया था। वे राजेश चौधरी के दिशा-निर्देश में चलने वाले मिथिला क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास करते हैं।