पटना। बिहार फुटबॉल एसोसिएशन और महालेखाकार कार्यालय, बिहार पटना में नियुक्त वरीय लेखा परीक्षक एवं प्रशिक्षक संतोष कुमार सिंह को सीएजी फुटबॉल टीम का मुख्य प्रशिक्षक के रूप में चौथी बार कायम रखा है।
संतोष कुमार सिंह बिहार फुटबॉल एसोसिएशन में भी विगत 12 साल से प्रशिक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं। संतोष कुमार सिंह कई बार सब जूनियर, जूनियर और सीनियर और संतोष ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता में बिहार की ओर से खेला है। सीएजी फुटबॉल टीम का चार साल से मुख्य सेलेक्टर और मुख्य प्रशिक्षक के तौर पर कार्य कर रहे हैं। सीएजी को सत्र 2020-21 में एक नई टीम का गठन करना है। नई टीम के गठन के लिए 13 से 21 अगस्त तक सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया जायेगा।

