मधेपुरा। विगत कुछ महीनों से मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार सिंह उर्फ रोहन सिंह के स्वास्थ्य की स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण अच्छे ईलाज हेतू जिले से बाहर हैं। उनके बाहर रहने से मधेपुरा क्रिकेट की जो भ्रामक स्थिति बन गई है उनको देखते हुए मधेपुरा क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव के नाते संजीव कुमार को कार्यकारी सचिव का पद सौंपा गया है।
इस संबंध में संजीव कुमार ने बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष से दूरभाष पर बात की थी और मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ की स्थिति से अवगत कराया था। बीसीए ने संजीव कुमार को बीसीए अध्यक्ष ने कहा कि क्रिकेट के हित में जो सही हो वह करें। इसके बाद संजीव कुमार ने सचिव रोहन सिंह से भी दूरभाष के माध्यम से ही बात की और मधेपुरा क्रिकेट की भ्रामक स्थिति से अवगत कराया तो उन्होंने मुझे बताया कि सचिव के अनुपस्थित रहने पर संयुक्त सचिव कार्य कारी सचिव रूप में कार्य कर सकते हैं दूसरा कोई भी अध्यक्ष को छोड़कर ऐसा नहीं कर सकते हैं। मधेपुरा क्रिकेट की गतिविधि सुचारू रूप से चले, जिला में क्रिकेट के क्षेत्र में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए आप संयुक्त सचिव के नाते कार्यकारी सचिव के रुप में कार्य कीजिये।
49
previous post