छपरा। शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में चल रहे सारण जिला गुरुकुल कप क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में आज दूसरे सेमीफाइनल मैच में सम्राट क्रिकेट क्लब सकद्दी ने दहियावां क्रिकेट अकेडमी A को 7 विकेट से हराया और फाइनल में प्रवेश किया।
आज के मुख्य अतिथि छपरा MLA DR C.N GUPTA थे आज सुबह टॉस जीतकर पहले बलेबाज़ी करते हुए दहियावां क्रिकेट अकेडमी 23.5 ओवरो में सभी विकेट खोकर 119 रन बनाये।
आदित्य ने 21, प्रकाश ने 19, प्रशांत ने 15, आलोक ने 14 रनों का योगदान दिया।
सम्राट क्रिकेट क्लब की तरफ से आनंद ने 3, निलेश ने 2, अनूप ने 2 विकेट लिये।
जवाब में खेलते हुए सम्राट क्रिकेट क्लब सकद्दी ने 20.3 ओवरो मे 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
निलेश ने 44, लोकेश ने 20, विशाल ने 19, वीरेंद्र ने 14 रनो का योगदान दिया।
दहियावां क्रिकेट अकेडमी गेंदबाज़ी करते हुए जिसमें प्रकाश और आलोक ने एक-एक विकेट लिये। इस मौके पर संजय कुमार सिंह, विभूति नारायण शर्मा, सुरेश सिंह पॉल, चंदन शर्मा, कैशर अनवर, गौतम कुमार थे।