पटना। राजधानी पटना से सटे पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर भिखुआ मोड़ के पास स्थित नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट (एनआईओसी) में खेले गए एक प्रदर्शनी मैच में संपूर्ण स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी ने अंशुल क्रिकेट एकेडमी को पांच विकेट से हराया।
टॉस अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और सभी विकेट खोकर 149 रन बनाये। प्रेम ने 31, नायडू ने 20, शिशुपाल ने 17 रन बनाये। संपूर्ण स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी की ओर से मनीष ने 8 ओवर में 28 रन देकर चार, नंदकिशोर ने 8 ओवर में 22 रन देकर दो, अभिषेक ने 7 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में संपूर्ण स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी ने 27 ओवर में पांच विकेट पर 153 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अतुल ने 24, हर्ष ने 22, रवि ने 21 रन बनाये। अंशुल क्रिकेट एकेडमी की ओर से प्रेम ने 8 ओवर में 37 रन देकर कर दो, सचिन ने 3 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट चटकाये।