सुपौल, 19 अप्रैल। स्थानीय सुपौल स्टेडियम में चल रहे बीसीए रणधीर वर्मा मेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेंट्रल जोन के मुकाबले में समस्तीपुर ने अपना विजय क्रम जारी रखते हुए बेगूसराय को 110 रन के भारी अंतर से पराजित किया। यह समस्तीपुर की लगातार दूसरी जीत है।
टॉस समस्तीपुर ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 252 रन बनाये। शाश्वत वत्स ने 63, आदित्य ने 53 रन की पारी खेली। बेगूसराय की ओर से हर्ष वर्मा ने 3 विकेट चटकाये।
जवाब में बेगूसराय की टीम 33.1 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट हो गई। पुष्पम राज ने 32,जयंत गौतम और अंकित चंद्रवंशी ने 29-29 रन की पारी खेली। समस्तीपुर की ओर से मोहम्मद आलम ने 4 और विक्रांत कुमार ने 3 विकेट चटकाये। विजेता टीम के मोहम्मद आलम (24 रन, 4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
समस्तीपुर : 49.5 ओवर में 252 रन पर ऑल आउट शाश्वत वत्स 63, साहिल गौतम 39, मोहम्मद आलम 24, आदित्य कुमार 53, प्रियांशु यादव 27, अभिनव कुमार 22, अतिरिक्त 17, देव कुमार 1/33, कुमार सांधियाल 2/59, हर्ष वर्मा 3/45, जयंत गौतम 1/30
बेगूसराय : 33.1 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट लेकुलाह अहमद 19, अंकित चंद्रवंशी 29, युवराज यादव 15, जयंत गौतम 29, पुष्पम राज 32,अतिरिक्त 12, आयुष कुमार 1/28, अभिनव कुमार 1/34, विक्रांत कुमार 3/23, मनीष 1/26, मोहम्मद आलम 4/6