6
पटना। बिहार के स्टार गेंदबाज समर कादरी आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के कैंप में हिस्सा ले रहे हैं। यह कैंप दो दिसंबर से चार दिसंबर तक नागपुर में लगाया जा रहा है। इस संबंध में फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स द्वारा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को पत्र भेजा गया है। समर कादरी ने पिछले साल भी इस कैंप में हिस्सा लिया था।
समर कादरी झारखंड की ओर से भी बीसीसीआई के टूर्नामेंट में खेलते थे लेकिन पिछले साल से बिहार की ओर से खेल रहे हैं।