सिमडेगा, 30 अगस्त। 20वीं मेजर ध्यानचंद सिमडेगा जिला स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला हॉकी चैंपियनशिप 2025 में शनिवार को दूसरे दिन दो मैच हुए जिसमें संत जेवियर कॉलेज सिमडेगा और डिफेंस क्लॉनी की टीम जीत हासिल की।
पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्रीमति सुशीला लकड़ा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया।
राष्ट्रीय खेल दिवस सह हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर हॉकी सिमडेगा और जिला खेलकूद विभाग सिमडेगा के संयुक्त तत्वाधान में 29 अगस्त से 10 सितंबर 2025 तक एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम सिमडेगा में आयोजित 20वीं मेजर ध्यान चंद सिमडेगा जिला स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला हॉकी चैंपिनशिप 2025 में आज दूसरे दिन पुरुष वर्ग के दो मैच खेले गए। पहला मैच में संत जेवियर कॉलेज सिमडेगा ने फरसापानी को 2-1 से पराजित कर तथा दूसरे मैच में डिफेंस कॉलोनी ने कसईदोहर को 05-02 गोल से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए।
मुख्य अतिथि पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी श्रीमति सुशीला लकड़ा एवं पूर्व हॉकी खिलाड़ी स्मिता तिग्गा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया।
रविवार को तीसरे दिन 09 मैच खेले जायेंगे। आज के मैच में मनोज कोणबेगी,पंखरासियुस टोप्पो,कमलेश्वर मांझी, बसंत बा,राहुल मिंज, कुनुल भेंगरा, फ्लेबियस तिर्की, करिश्मा परवार , रोहित बेसरा , बिनोद कुल्लू, मनसुख सुरीन इत्यादि ने आयोजन को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई।