पटना। राजधानी के वाईसीसी ग्राउंड पर खेले गए प्रदर्शनी सैदपुर प्रोजेक्ट ने बेउर प्रोजेक्ट को पांच विकेट हराया।
बेउर प्रोजक्ट टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बेउर प्रोजक्ट टीम ने 19.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 65 रन बनाये। आशुतोष ने 16, रवि ने 13, अविनाश ने 11, दिवाकर ने 10 रन बनाये।
सैदपुर प्रोजेक्ट की ओर से सुजाउद्दीन ने 6 रन देकर दो, अनुज ने 12 रन देकर दो, अनुपम ने 10 रन देकर 1 और अनिल 10 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
सैदपुर प्रोजेक्ट ने 8.1 ओवर में पांच विकेट पर 66 रन बना कर मैच जीत लिया। सुजाउद्दीन ने 15, पाठक ने 16, अनुज ने 14, बंटी ने 9 रन बनाये। दिवाकर ने 19 रन देकर चार विकेट चटकाये। एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। विजेता टीम के सुजाउद्दीन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस मौके पर वासुदेव विश्वास, शुजा, सुजीत दत्ता,एमसी दिनाकरण,विश्वनाथ चक्रवर्ती, रत्नेश कुमार मौजूद थे।
1
previous post