27 C
Patna
Sunday, September 29, 2024

Junior World Taekwondo में भाग लेगा साई पटना का प्रशिक्षु मंजीत सिंह राठौड़

पटना, 28 सितंबर। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) पटना के प्रतिभाशाली ताइक्वांडो खिलाड़ी मंजीत सिंह राठौड़ को जूनियर वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। यह चैंपियनशिप 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2024 तक चुंचन, दक्षिण कोरिया में आयोजित की जाएगी। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में विश्वभर के 200 से अधिक देश हिस्सा लेंगे, जिसमें मंजीत सिंह राठौड़ 78 किलोग्राम से अधिक वजन वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

मंजीत ने 2022 में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, पटना से जुड़कर अपने ताइक्वांडो करियर को निखारा है। मंजीत कोच सोमेश्वर राव चव्हाण के मार्गदर्शन में 2017 से प्रशिक्षण ले रहे हैं। ताइक्वांडो से जुड़ने के पहले ही साल में मंजीत ने सब-जूनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए चयनित होकर अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया था। मंजीत के पिता, ब्रदरी सिंह राठौड़ ने मनजीत का खाली समय का सदुपयोग करने के लिए उन्हें ताइक्वांडो की कक्षा में दाखिल कराया था, और आज उनके माता-पिता गर्व से भरे हुए हैं कि उनका बेटा भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा है।

चव्हाण ने बताया कि आज दिनांक 28 सितंबर 2024 को न्यू दिल्ली से वियतनाम होते हुए साउथ कोरिया पहुंचेंगे मंजीत का पहला मुकाबला राउंड ऑफ़ 32 में ग्रीस के खिलाड़ी से होगा, और हमें पूरा विश्वास है कि मंजीत शानदार प्रदर्शन करेंगे और भारत का मान बढ़ाएंगे। मंजीत की इस उपलब्धि पर खेल जगत से जुड़े विभिन्न खेल प्रशाशकों एवं अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights