पटना, 21 दिसंबर। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI), पटना द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत “संडे ऑन साइकिल” पहल की प्रथम वर्षगांठ बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पटना के बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लेकर स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने का संकल्प लिया।
साइकिल रैली की शुरुआत SAI पटना गेट नंबर-3 से हुई, जो प्रेमचंद गोलम्बर, दिनकर गोलम्बर, वैशाली गोलम्बर, मैकडॉनल्ड गोलम्बर और रेली मार्ग से होते हुए पुनः SAI STC पटना में संपन्न हुई।
इस आयोजन के सफल संचालन में SAI STC पटना के सेंटर इन-चार्ज सोमेस्वर राव चव्हाण एवं पूरी आयोजन टीम की अहम भूमिका रही।
कार्यक्रम में बंधन बैंक और केनरा बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर फिट इंडिया के संदेश को मजबूती दी। बंधन बैंक से राहुल कुमार, एम.डी. शहाबाज (HR विभाग) तथा केनरा बैंक से रवि शंकर (रीजनल सेल्स मैनेजर), सनोज सोनी (शाखा प्रबंधक, अशियाना नगर), मनीष कुमार एवं अन्य कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता उल्लेखनीय रही।
सभी प्रतिभागियों की ऊर्जा और सामुदायिक सहभागिता ने कार्यक्रम को प्रेरणादायक बना दिया।
“संडे ऑन साइकिल” पहल का उद्देश्य पटना के नागरिकों को साइकिलिंग जैसी सरल, सुलभ और प्रभावी फिटनेस गतिविधि अपनाने के लिए प्रेरित करना है। SAI STC पटना भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज में स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।