रांची। रांची जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सात्विक मेमोरियल क्रिकेट ए डिवीज़न प्रतियोगिता का शुभारंभ आज शुक्रवार को ओटीसी मैदान में हुआ। उदघाटन मैच राँची स्पोट्र्स एकडेमी बनाम साई धुर्वा बी के बीच खेला गया जिसमें साई धुर्वा बी ने जीत हासिल किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन सात्विक की माता जी श्रीमती सुधा देवी एवं शैलेन्द्र कुमार (सचिव रांची जिला क्रिकेट संघ) ने दोनों टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किये एवं सात्विक की माताजी श्रीमती सुधा देवी ने टॉस कर मैच शुरुआत की उदघाटन समारोह में जिला संघ के कोषाध्यक्ष श्री सौमित्र पटनायक, सुनील पाल, माणिक घोष, मुक्तेश सिंह एवं हेहल क्लब के कमल नाथ सहदेव , रणधीर कुमार, अमित मिश्रा एवं खिलाड़ी गण मौजूद थे।