कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ओमनी कैमूर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का पंद्रहवा मुकाबला स्टार क्रिकेट एकेडमी,देवहलिया और साईं भारती क्रिकेट क्लब,मोहनियां के बीच हुआ जिसमें साईं भारती सी सी ने स्टार सी सी को रोमांचक मैच में 5 विकेट से हरा दिया।
बुधवार की सुबह स्टार सी सी के कप्तान तौफीक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसके दोनों सलामी बल्लेबाज जल्दी ही पवेलियन लौट गये। उसके बाद तीसरे विकेट के लिए माहिवाल (60 गेंद, 56 रन, 7 चौका) और अमित (24 गेंद, 30 रन, 3 चौके) के बीच 74 रनों की साझेदारी हुई। उसके बाद अभय (20 रन, 24 गेंद) की उपयोगी पारी की बदौलत 25 ओवरो में 7 विकेट खोकर 146 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया।
साईं भारती के लिए शशांक सिंह ने 25 रन देकर 3, नमन प्रकाश ने 38 रन देकर 2 तथा हिमांशु व विशाल ने 1-1 विकेट हासिल किया।
जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी साईं भारती सी सी के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। पहला विकेट शशांक के रुप में जो अपने 10 रन 27 गेंद के व्यक्तिगत रन संख्या पर आउट हुए। उसके बाद तीसरे विकेट के लिए बल्लेबाज विकेटकीपर देवरंजन व शिवकुमार ने 60 रनो की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत की दहलीज पर खड़ा कर दिया। लेकिन जल्दी-जल्दी 2 विकेट गिरने से मैच रोमांचक दौर में पहुंच गया। निशांत (41 गेंद 25 रन) और देवरंजन ने एक छोर पर संयम भरी अविजित पारी 39 गेंद 7 चौके की मदद से 42 रन बनाते हुए और शिवकुमार 18 गेंदो में 37 रन 5 चौका 1 छक्का की तेज पारी से 8 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शशांक सिंह को शानदार गेंदबाजी (3 विकेट) के लिए वरीय खिलाड़ी श्यामसुंदर जायसवाल ने प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग अनुभव सिंह व मो. जाहिद और स्कोरिंग सौरव कुमार और आर्यन पटेल ने किया।कल का मैच विनर क्रिकेट क्लब,मोहनियां और कुदरा क्रिकेट क्लब,कुद