पटना। साहिल स्टडी सर्किल क्रिकेट क्लब ने महेंद्र प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। शनिवार को खेले गए पहले मैच में साहिल स्टडी सर्किल क्रिकेट क्लब ने नालंदा क्रिकेट एकेडमी को 44 रन से हराया।
टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए साहिल स्टडी सर्किल क्रिकेट क्लब ने चार विकेट पर 222 रन बनाये। शुभम ने 127 रन की पारी खेली। आदर्श ने 27, अमित ने 37 रन बनाये। नालंदा क्रिकेट एकेडमी की ओर से रुद्रा ने 1, अभिजीत ने 2 और हर्ष ने दो विकेट चटकाये।

जवाब में नालंदा क्रिकेट एकेडमी की टीम 178 रन पर ऑल आउट हो गई। सचिन ने 39, अदान ने 27 और गुलशन ने 20 रन बनाये। अयान ने चार, पार्थ ने दो और अमित ने दो विकेट चटकाये। शुभम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहनगंज प्रमुख ने प्रदान किया।




