सहरसा, 15 दिसंबर। 72वें बिहार राज्य अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता फॉर मोइनुल हक फुटबॉल कप का शानदार आगाज सिमरी बख्तियारपुर में हुआ।
आज खेले गए पहले मैच में सहरसा ने सुपौल को 3-1 से हरया और दूसरे मैच में जमालपुर रेल ने भागलपुर को 2-0 से हराया।
पहला मैच मे सहरसा ने सुपौल को 3-1 से हरया। खेल के 23वें मिनट में जर्सी नंबर 11 राजनंदन कुमार ने खेल के 49वें मिनट में जर्सी नंबर 10 मोहम्मद दानिश आलम और 77वें मिनट में जर्सी नंबर 14 वर्सनदेव हांसदा सहरसा की ओर से गोल किया
आज मैच के निर्णायक आदित्य कुमार, रोशन गुप्ता, देवराज, रामरक्षा यादव थे।
दूसरे मुकाबले में जमालपुर रेल ने भागलपुर को 2-0 से हराया। जमालपुर की ओर से दोनों गोल जर्सी नंबर 10 राजकुमार सोरेन ने खेल के 69वें और 77वें मिनट में किया। मैच में रेफरी की भूमिका अशफाक आलम, रोशन गुप्ता, सिद्धार्थ कुमार और आदित्य कुमार ने निभाया
आज प्रतियोगिता का उद्घाटन सहरसा के डीएसपी मुकेश कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर सांसद प्रतिनिधि नीतीश रंजन, सहरसा फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मजाहिर आलम द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
सहरसा फुटबॉल संघ के सचिव मोहम्मद अशफाक आलम ने बताया कि कल से दो मैच रोज खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में भागलपुर बनाम किशनगंज और दूसरे मुकाबले में जमालपुर रेल बनाम सुपौल खेला जाएगा।