मधुबनी, 29 जनवरी। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मधुबनी जिला क्रिकेट लीग सत्र 2025-26 के तहत मकसूदा मैदान में खेले गए मुकाबले में सद्भावना क्रिकेट क्लब, सागरपुर ने श्री राम एकेडमी, मधुबनी को 18 रन से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। यह मैच 30-30 ओवरों का खेला गया।
मधुबनी जिला क्रिकेट लीग के इस मुकाबले में निर्णायक के रूप में प्रफुल्ल और संजीव कुमार सिंह मौजूद रहे। टॉस जीतकर सद्भावना क्रिकेट क्लब, सागरपुर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सद्भावना क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 163 रन बनाए। टीम की ओर से रौशन त्यागी ने 44 रन की अहम पारी खेली, जबकि सुमन सौरव ने 23 रन, कुमार जयानंद ने 18 रन और अभिषेक ने 14 रन बनाए। गेंदबाजी में श्री राम एकेडमी की तरफ से मनीष और देवेंद्र ने 2-2 विकेट, जबकि अरविंद, नौशाद और रोहित ने 1-1 विकेट हासिल किया।

164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्री राम एकेडमी, मधुबनी की टीम 28.5 ओवर में 145 रन पर सिमट गई। बल्लेबाजी में नौशाद ने सर्वाधिक 52 रन बनाए, वहीं आदित्य ने 26 रन, कार्तिकेय ने 14 रन और रोहित ने 12 रन का योगदान दिया।
सद्भावना क्रिकेट क्लब की गेंदबाजी में साकेत ने 3 विकेट झटके, जबकि शैलेन्द्र और कुमार जयानंद को 2-2 विकेट मिले। दिलशाद ने 1 विकेट प्राप्त किया।
मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कुमार जयानंद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार संजीव कुमार सिंह और मिहिर चंद्र झा के द्वारा प्रदान किया गया।
मधुबनी जिला क्रिकेट लीग का अगला मुकाबला डायमंड रेड क्रिकेट क्लब, पंडौल और क्रिक एरा एकेडमी, मधुबनी के बीच खेला जाएगा।