पटना। आशीष राज (36 रन), कप्तान नीरज कुमार (21 रन), सौरभ वर्मा ( 22 रन) और रिषभ राज (22 रन) की सूझबूझ पारी और गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर सचिवलाय स्पोट्र्स क्लब ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में अमर सीसी को तीन विकेट से पराजित किया।
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी, संपतचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस सचिवालय स्पोट्र्स क्लब ने जीता और अमर सीसी को पहले बैटिंग का न्योता दिया। अमर सीसी ने पहले बैटिंग करते हुए 27.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 153 रन बनाये। आयुष आनंद ने 39 और आयुष प्रकाश सिंह ने नाबाद 38 रन बनाये।
बीसीए द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति द्वारा कराई जा रही इस लीग में 154 रन के लक्ष्य को सचिवालय स्पोट्र्स क्लब ने 29 ओवर में सात विकेट पर 154 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। 35 रन देकर तीन विकेट चटकाने वाले सचिवालय स्पोट्स क्लब के शुभम तिवारी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
अमर सीसी : 27.5ओवर में 153 रन पर ऑल आउट बासित राशिद 9, बलजीत सिंह बिहारी 28, आयुष आनंद 39,आयुष प्रकाश सिंह नाबाद 38, शिवा यादव 11, अतिरिक्त 13, आदित्य प्रकाश 1/19, कार्तिक पांडेय 2/37, राहुल कुमार 2/19, रिषभ राज 2/24, शुभम तिवारी 3/35
सचिवालय स्पोट्र्स क्लब : 29 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन, आशीष राज 36, नीरज 21,सौरभ वर्मा 22, रिषभ राज 22, आदित्य प्रकश 16, अतिरिक्त 14, मो राशिद 1/25, कैफी रिजवी 2/21, शुभ राज 1/22, आयुष प्रकाश सिंह 1/8 रन आउट-2