स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ पर माउंट लिट्रा जी स्कूल बाढ़ में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम, माउंट लिट्रा क्रिकेट एकेडमी एवं बैडमिंटन क्लब का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करते हुए जाने-माने क्रिकेटर सह बीसीसीआई के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने कहा कि बड़ा सपना और कठिन संघर्ष ही इंसान को सफल बनाता है। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के संस्मरण को साझा करते हुए कहा कि महान खिलाड़ी, कलाकार, राजनेता, प्रशासक और वैज्ञानिक बनाने मैं स्कूल प्रबंधन की बड़ी भूमिका होती है। परिवार और विद्यालय का संरक्षण व मार्गदर्शन से ही आदमी नई इबारत लिखता है। उन्होंने स्कूल के चेयरमैन कौशल किशोर शर्मा, प्राचार्य व शिक्षकों को दाद व मुबारकबाद देते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल में गगनचुम्बी और उन्नत विद्यालय को देखकर दिल बाग- बाग हो गया।
उन्होंने कहा कि आज खेल के क्षेत्र में सर्विस और शोहरत की अपार संभावनाएं हैं। हमारे बच्चे रूचि के मुताबिक खेल का चयन कर यदि कड़ी मेहनत करें तो जरूर बड़े खिलाड़ी बनेंगे। उन्होंने इस अवसर पर माउंट लिट्रा क्रिकेट एकेडमी के प्रशिक्षक के रूप में दक्ष कोच संतोष कुमार को नामित करते हुए कहा कि इसे प्रभावी बनाने हेतु मैं व्यक्तिगत तौर पर भी रुचि लेता रहूँगा। स्वागत करते हुए चेयरमैन कौशल किशोर शर्मा ने कहा कि विद्यालय अपने शैशवकाल से ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ उनमें नैतिकता, राष्ट्रीयता और मानवता का संचार करने के लिए कृतसंकल्पित है।


हमारी खुशनसीबी है कि हमारे गुलशन में आज एक ऐसे मकबूल मेहमाँ आए हैं, जिन्हें पूरी दुनिया इज्जत देती है। उनके आने से हमारे बच्चे खेल के क्षेत्र में अच्छा करने के लिए निश्चित तौर पर प्रेरित होंगे। शिक्षाविद कौशल किशोर शर्मा ने बताया कि इस क्रिकेट एकेडमी में हमारे बच्चों के साथ दूसरे बच्चे भी प्रशिक्षण ले सकेंगे।
प्राचार्य डेमियन एंथनी ने कहा कि हम ऐसे शैक्षणिक वातावरण के निर्माण में अनवरत लगे हैं, जहाँ बच्चे अपने सुनहरे भविष्य का आसमान गढ़ सकें। इस मौके पर खेल जगत से जुड़े स्वीटी कुमारी,अभिषेक कुमार,शमा परवीन,आलोक कुमार एवं अनिमा कुमारी को मुख्य अतिथि सबा करीम के द्वारा सम्मानित किया गया ।बच्चों ने सतरंगी मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति देकर अतिथियों और अभिभावकों से खचाखच भरे पंडाल को भाव-विभोर कर दिया। इस अवसर पर साहित्यकार हेमंत कुमार, हिन्दी शिक्षक अनुज कुमार, सदानंद कुमार, आकाश कुमार, सुचित्रा त्रिपाठी, संगीता झा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका डॉ. मधु ने किया।

