पटना। 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित एकदिवसीय ज्ञानी कैरम प्रतियोगिता का खिताब एस. खान, नवीन कुमार और फातिमा ने क्रमश: सीनियर, जूनियर और बालिका वर्ग में जीता।
महावीर कैंसर संस्थान के नजदीक जी. क्लासेस परिसर में हुई प्रतियोगिता में 32 खिलाड़ी पुरुष व बालक वर्ग में जबकि 16 खिलाडिय़ों ने बालिका वर्ग में हिस्सा लिया।
लिटेरा वैली के क्रीड़ा शिक्षक श्रीमोद पाठक की देखरेख में खेले गये फाइनल में एस. खान ने सैयद कामरान को 11-9, 12-14, 8-6 से हराया। जूनियर में नवीन कुमार ने जीशान को कड़े संघर्ष में 10-8, 6-8, 9-7 से जबकि बालिका वर्ग में फातिमा ने साहिबा को 10-8, 9-7 हराकर खिताब अपने नाम किया। सभी फाइनल के लिए एक-एक घंटे समय मिला था।
प्रतियोगिता में स्नेहा, सबा, नाजमीन, प्रियंका, शालिनी, गायत्री, गुलसफा, माहिरा, अनु, संगीता, निशा, रिया, अदिती, सोनम, अंजली, मो. शाहिद, संतोष, अभिषेक, अजिताभ, इंदेव, देव्यांशु, प्रियांशु ने हिस्सा लिया।
विजेता-उपविजेताओं को आई खान, एमएस अली और इमरान आलम ने पुरस्कृत किये। सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिये गये। धन्यवाद अभिजीत राज ने किया।