Home बिहारक्रिकेट क्रिकेटर रत्नेश के ब्लड कैंसर से पीड़ित बेटे के इलाज के लिए बिहार से अरुण सिंह, रुपक, सुरेश व अभिनव ने की मदद

क्रिकेटर रत्नेश के ब्लड कैंसर से पीड़ित बेटे के इलाज के लिए बिहार से अरुण सिंह, रुपक, सुरेश व अभिनव ने की मदद

by Khel Dhaba
0 comment

पटना। धनबाद के पूर्व जिलास्तरीय क्रिकेटर रत्नेश सिंह के 13 साल के बेटे आयुष को ब्लड कैंसर हो गया। इनके इलाज के लिए 20 लाख की जरुरत है। इनकी मदद से लिए बिहार की ओर से हाथ बढ़ने लगे हैं। सबसे पहले वरीय क्रिकेटर व अंतरराष्ट्रीय बेसवॉल खिलाड़ी रुपक कुमार ने हाथ बढ़ाया और रत्नेश कुमार के अकाउंट में दस हजार रुपए डाले। रुपक कुमार पटना में चलने वाले लोहियानगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल में स्पोट्र्स हेड में कार्यरत है। रुपक कुमार ने कहा कि मैं और लोगों से इसमें मदद करने की अपील कर रहा हूं।

सुरेश कुमार

अभिनव कुमार

रुपक कुमार के साथ-साथ सुरेश कुमार (अभिनव कुमार के पिता) और रुपक के भाई अभिनव कुमार (बीसीसीआई स्कोरर) ने हाथ बढ़ाया। सुरेश कुमार ने 10000 हजार और अभिनव कुमार ने भी 10000 हजार रुपए रत्नेश कुमार के अकाउंट में डाला।

अभिनव कुमार ने कहा कि इस दुख की घड़ी में मेरा पूरा परिवार रत्नेश कुमार के साथ खड़ा है। धनबाद के थाना प्रभारी नवीन राय ने आयुष के परिजन को दस हजार रुपए की आर्थिक मदद की की है। वरीय क्रिकेटर अरुण कुमार सिंह ने भी पांच हजार रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हम सबों की ईश्वर से यही कामना है कि यह बच्चा जल्द ठीक हो जाए।

वरीय क्रिकेटर अरुण कुमार सिंह ने भी पांच हजार रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हम सबों की ईश्वर से यही कामना है कि यह बच्चा जल्द ठीक हो जाए।

गौरतलब है कि पिछले तीन माह से मुंबई के टीएमएच अस्पताल में अपने बेटे का इलाज करा रहे रत्नेश पूरी तरह से टूट चुके हैं। घर की जमा पूंजी खत्म हो गई है। डॉक्टरों ने अगले महीने बो मैरी ट्रांसप्लाट के लिए 20 लाख रुपए का खर्च बताया है। इस मुश्किल घड़ी में रत्नेश को आर्थिक मदद की जरुरत है।

रत्नेश के बेटे आयुष को तीन माह पहले डॉक्टरों ने ब्लड कैंसर की जानकारी दी। इतनी बड़ी बीमारी से पूरा परिवार लड़ रहा है, लेकिन सबसे बड़ी बाधा पैसे की आन पड़ी है। तीन माह रत्नेश ने लगभग 20 लाख रुपए खर्च किये। अब इतने पैसे नहीं कि अगले महीने होने वाले ऑपरेशन का खर्च वहन कर सके।

आयुष के इलाज के लिए शहर से सेलिब्रेटियों ने सोशल मीडिया पर अपील जारी की है। बॉलीवुड डायरेक्टर एक्टर जीशान कादरी ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए आयुष को मदद के लिए लोगों से आगे आने की अपील की है। मिसेज इंडिया फोटोजेनिक निधि जायसवाल ने भी अपने इमोशनल पोस्ट शेयर कर लोगों से मदद की अपील की है। धनबाद क्रिकेट संघ और पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स की मदद की पहल कर रहा है। आयुष को मदद करने की चाह रखने वाले 7979093309, 6201330653 पर या फिर धनबाद क्रिकेट संघ के सचिव विनय सिंह से संपर्क कर सकते हैं।

अगर आप भी मदद करना चाहते हैं तो यह अकाउट नंबर

नाम : रत्नेश कुमार
अकाउंट नंबर 02441000126549
IFSC Code : HDFC0000244

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights